मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- थाना भोजपुर क्षेत्र के अंतर्गत नई पुलिस चौकी पीपलसाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत इस चौकी का उद्घाटन क्षेत्र की छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ किया। बुधवार की दोपहर बाद थाना भोजपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी पीपलसाना का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और डिप्टी एसपी ठाकुरद्वारा ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत की गई, जिसके तहत ग्राम पंचायत पीपलसाना की स्कूली छात्राओं ने फीता काटकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है। औ...