गोड्डा, मई 14 -- ठाकुरगंगटी । ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत पीपलजुरिया गांव में दो दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया। जहां जलसे के अंतिम दिन सोमवार को जलसे का आगाज कुरान तिलावत के साथ किया गया। मालूम हो कि पीपलजुरिया गांव के मदरसा के त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जलसा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने शिरकत की। जलसा में विभिन्न राज्यों से आए मौलाना सहित मौलाना इमामुल इस्लाम ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दीन धर्म की जानकारी देते हुए पवित्र ग्रंथ कुरान में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। वही बंगाल से आए हुए मौलाना अकबर मिफ्ताही साहब ने लोगों को किसी के साथ पाप करने के दुष्क्रम के बारे बताया, साथ ही जलसे में समाजिक एकता व समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को जाग...