कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- विद्युत उपखंड मनौरी के पीपलगांव फीडर से बिजली आपूर्ति मंगलवार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी पीपलगांव शिवानंद पांडेय और अवर अभियंता सरोज कुमार झा ने दी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरम्मत कार्य और पोल पर जर्जर तारों को बदलने का कार्य होगा। पीपलगांव और गांजा फीडर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशानी से बचने के लिए अपने आवश्यक कार्य सुबह 10 बजे से पहले ही कर लें। पहली मई से सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...