कौशाम्बी, मई 23 -- विद्युत उपखंड 132 केवी मनौरी उपकेंद्र से 33 केवी पीपलगांव और गांजा फीडर की बिजली 24 मई से 31 मई तक सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बाधित रहेगी। पीपलगांव केंद्र के अवर अभियंता सरोज कुमार झा और गांजा के अवर अभियंता सत्यनारायण यादव ने यह जानकारी दी। दोनों अवर अभियंताओं ने बताया कि इस दौरान मरम्मत कार्य और टेढ़े पोलों को सीधा करने के साथ साथ ढीले तारों को कसने का कार्य किया जाएगा। पीपलगांव और गांजा फीडर क्षेत्र के उपभोक्ता अपने आवश्यक कार्य सुबह 9 बजे से पहले ही कर लें। बिजली की आपूर्ति पहली जून से सुचारू रुप से शुरु कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...