पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के जीआईसी पीपलकोट में वर्ष 2024 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छह छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सोमवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र पाठक ने छात्र लोकेन्द्र सिंह सौन की माता सरस्वती देवी, अभिषेक कुमार की माता मीना देवी, नितिन कुमार की माता मनीषा देवी, संदीप कुमार की माता शांति देवी, निखिल कुमार की माता माया देवी व शिवा कोहली की माता मुन्नी देवी को एक-एक हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान अभिभावकों ने प्रधानाचार्य पाठक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चे बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...