चमोली, फरवरी 24 -- उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपलकोटी में मंत्री के विरोध में प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनन्द सिंह पंवार ने बताया विधानसभा सत्र में सदन में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने भाषण में पहाड़ वासियों का अपमान किया है यह पहाड़वासियों के लिए असहनीय है। इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता आनन्द सिंह पंवार, गजेंद्र सिंह राणा गौरव फर्स्वाण ने यह भी कहा कि सदन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला के साथ अनुचित व्यव...