हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को भ्रामक और राजनीति से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनाई गई सख्ती और नकल विरोधी कानून से कांग्रेस बौखला गई है, क्योंकि उनकी नकल करवाने की दुकानें बंद हो रही हैं। मीडिया को जारी बयान में विधायक भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने नकल-मुक्त परीक्षाओं के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में 25,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा से पहले नकल माफियाओं की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि मुख्यमंत्री धामी छात्र-छात्...