मोतिहारी, अगस्त 8 -- मोतिहारी। पीपरा थाना के चिन्तामनपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक बैंक अधिकारी के घर से नकदी आभूषण समेत करीब दस लाख की संपत्ति चुरा ली। बैंक ऑफ इंडिया के मोतिहारी मेन ब्रांच में कार्यरत बैंक अधिकारी सुमित चन्द्र रंजन ने पुलिस को बताया है कि वे सपरिवार मोतिहारी में रहते है। उनके बड़े भाई अमित चन्द्र रंजन सीतामढ़ी में रहकर दवा का व्यवसाय करते है। घर पर छोटा भाई सुजीत चन्द्र रंजन रहता था, जो बुधवार को ही सपरिवार सप्तक्रांति ट्रेन से दिल्ली निकल गया था। रात में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया तथा घर के सभी चार कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर से करीब डेढ़ लाख नकदी, सोना का दो चेन, चार अंगूठी, तीन टॉप्स, एक जोड़ी झुमका, एक पेंडल, नाक के कई कील, चांदी के पायल व सिक्के समेत करीब दस लाख की सम्पत्...