औरंगाबाद, जून 26 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा बगाही पंचायत के मुखिया तौहिद अंसारी के मुरौली बुजुर्ग स्थित आवास पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने फायरिंग की। घटना के समय मुखिया घर पर नहीं थे। गोली मुख्य दरवाजे को भेदते हुए अंदर दीवार से टकराई। घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। फायरिंग से दहशत का माहौल है। मुखिया ने बताया कि रात करीब 2 बजे अपराधी उनके घर पहुंचे और उन्हें खोजते हुए आवाज दी। उनकी पत्नी ने जब बताया कि वे घर पर नहीं हैं तो अपराधियों ने फायरिंग की। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना कुटुंबा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मुखिया ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से फोन पर जान मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पंचायत के फुलवरिया ...