मोतिहारी, मई 23 -- मोतिहारी, निसं। जिले में लापरवाह व रश्वित लेनेवाले पुलिस अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को दो थानाध्यक्ष, एक दारोगा व एक चौकीदार पर कार्रवाई की गई है। पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, बीजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, गडहिया थाना के दारोगा मुन्ना कुमार व बीजधरी थाना के चौकीदार रंजन यादव को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को दी। पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के निलंबन का प्रस्ताव एसपी ने डीआईजी को भेजा था। एसपी ने बताया था कि संदग्धि आचरण व शराब बरामदगी के विरुद्ध लापरवाही को लेकर उक्त कार्रवाई हुई है। कुछ दिन पहले थाना के समीप गैस कटर और तेल कटर गैंग ऑपरेट हो रहा था। एएसपी सदर ने छापेमारी कर गैंग को पकड़ा था। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा पिछले 8 महीने में शर...