मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर सात करोड़ की लागत से बनी हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की भारी कमी है। चिकित्सकों की कमी के कारण जनता के स्वास्थ्य की जांच पर प्रभाव पड़ रहा है। लगभग 65 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में उपचार के लिए केवल दो चिकित्सकों की उपलब्धता स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर पड़ चुकी रगों को उजागर करती है। इस हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअली उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने सितंबर 2024 में किया था। तब लोगों को सुकून मिला कि इमरजेंसी सहित अन्य सेवा उपलब्ध होगी। परंतु एक वर्ष के बाद भी डॉक्टरों की कमी है। हालांकि डॉ. इत्सिका व डॉ अमृता के कर्तव्यनिष्ठा व सक्रियता से प्रतिदिन औस...