मोतिहारी, मई 31 -- एनएच पर मधुछपरा गुमटी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान मझरिया के रामरित महतो के पुत्र हरेंद्र महतो(40) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि युवक राजमिस्त्री था। अपनेे काम के लिए मोतिहारी गया था। जहां से गुरुवार देर शाम टेंपो से लौटा और मधुछपरा गुमटी के समीप उतर गया। वहां से अपने गांव मझरिया जाने के लिए एनएच पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। जहां से बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वीरछपरा मुखिया हेमंत कुमार ने बताय...