गौरीगंज, सितम्बर 16 -- पीपरपुर व संग्रामपुर में विषैले जंतु के काटने से दो की मौत अमेठी। दो थाना क्षेत्रों में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर व एक युवक की मौत हो गई। भादर संवाद के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बड़ा मजरे नगरडीह निवासी मनोज कुमार का बड़ा बेटा 11 वर्षीय कार्तिक सोमवार की रात अपनी मां के साथ बिस्तर पर सो रहा था। मंगलवार की भोर लगभग ढाई बजे किशोर के रोने की आवाज सुनकर उठे परिजनों ने देखा कि कार्तिक के शरीर पर कई जगह से खून का रिसाव हो रहा था। बेड के सिरहाने पर सांप लिपटा हुआ देख परिजनों में हड़कंप मच गया‌। परिजनों के शोरगुल से सांप निकल गया। घायल किशोर को परिजन जिला अस्पताल सुलतानपुर ले गये। जहां पर कार्तिक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने ...