प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। बांस-बल्ली पर चल रही दो गांवों की बिजली सप्लाई में जल्द सुधार होने जा रहा है। परेशान ग्रामीणों की समस्या पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया और सख्ती दिखाई। प्रशासन की सख्ती पर एक्सईएन ने गांव का सर्वे कराया। अब जल्द ही सौभाग्य योजना के तहत दोनों गांव की बांस-बल्ली हटेगी और पोल लगाकर तार से सप्लाई शुरू होगी। अजगरा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पीपरताली और लाल का पुरवा में पिछले कई सालों से बांस-बल्ली पर बिजली सप्लाई चल रही थी। कनेक्शन देने के बाद बिजली निगम पोल लगाकर लाइन खींचना भूल गया था। ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। गांव के लोगों को बांस-बल्ली के सहारे लगे तार से सप्लाई मिल रही थी, लेकिन आए दिन फाल्ट व बल्ली टूटने क...