हरदोई, नवम्बर 22 -- अतरौली। प्राकृतिक जल स्रोतों को उनके मूल स्वरूप में बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जल स्रोत संरक्षण अभियान के तहत पीपरगांव नेवादा में एक कब्जायुक्त तालाब पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। लखनऊ मंडलायुक्त के निर्देश पर एसडीएम संडीला ने मौके पर पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया। प्राकृतिक जल स्रोत संरक्षण अभियान के प्रमुख प्रमोद बिहारी शुक्ला ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या और बेतहाशा जल दोहन के बीच तालाबों व कुओं का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में लोग जरूरत से अधिक भूजल निकाल रहे हैं, जिससे जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसी उद्देश्य से अभियान के अंतर्गत तालाबों से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें पुनर्जीवित करने की पहल की गई है...