प्रयागराज, मार्च 5 -- प्रयागराज। शराब की दुकानों पर जैसे हर मौसम में भीड़ लगी रहती है, वैसे ही शराब की दुकान खोलने वालों में भी इस बार होड़ मच गई है। इस बार एक दुकान के लिए 13 लोगों ने दावेदारी की है। ऐसे में छह मार्च को होने वाली ई लॉटरी में खूब जोर आजमाइश होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार आबकारी नीति में स्पष्ट किया गया था कि दुकानों का आवंटन इस बार ई लॉटरी से होना है। फरवरी में ई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। इस पर प्रयागराज जिले के लिए कुल 13 हजार आवेदन आए हैं, जबकि जिले में शराब की कुल दुकानें 1040 हैं। ऐसे में इस बार एक दुकान के सापेक्ष 13 आवेदक हैं। अफसरों का कहना है कि यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है। अब तक अधिकतम एक दुकान के सापेक्ष चार या पांच लोग ...