मोतिहारी, नवम्बर 29 -- नगर निगम क्षेत्र के शांतिपुरी मोहल्ला में पानी सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विभागीय उदासीनता और लापरवाही का आलम यह है कि रोजाना सैकड़ों लीटर पीने योग्य पानी नाले में बहकर बर्बाद हो रहा है। टैक्स चुकाने के बावजूद मोहल्ले के लोगों को नियमित पेयजल की सुविधा नहीं मिलती, जबकि स्टेशन-जानपुल रोड में पानी घंटों नाले की तरह बहते रहता है। सड़क किनारे से गुजरी सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त है। इससे रोजाना सुबह व शाम में सैकड़ों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। शांतिपुरी मोहल्ला निवासी बालेश्वर ओझा ने बताया कि मोहल्ले की संकरी गली में रहने वाले लोग पानी की बर्बादी से परेशान हैं। गली में पाइप क्षतिग्रस्त होने से सुबह व शाम बड़ी मात्रा में पानी बेकार हो रहा है। इसका खामियाजा लोगों को भ...