गढ़वा, अक्टूबर 9 -- रमकंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरहे गांव के भुइयां टोला में अभी भी लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं मिल रहा है। भुइयां टोला में 30 घरों के लोगों को अभी भी दूषित पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टोला में जलमीनार या चपाकल कहीं भी नहीं है। उक्त कारण हमलोगों को विवश होकर कुआं व चुआंड़ी का पानी पीना पड़ रहा है। कुआं की सफाई भी उन्हें ही करना पड़ता है। उसके लिए आपस में चंदा करते हैं। सफाई नहीं करने पर कुआं में शैवाल और घास उग आता है। दूषित पानी पीने के कारण लोग अक्सर बीमार हो जाते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पानी की समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड प्रशासन तक को जानकारी दी गई। उसके बाद भी पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ। पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होना दुर्भाग्य की बात है कि अबतक उसकी ...