बागेश्वर, नवम्बर 10 -- कांडा तहसील का झाकरा गांव लंबे समय से पीने के पानी के संकट से जूझ रहा है। गांव के प्राकृतिक स्रोत सूखने से समस्या और बढ़ गई है। पानी के लिए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। गांव को जल्द लिफ्ट योजना से जोड़ने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव में नल लंबे समय से शोपीस बने हुए हैं। ग्राम प्रधान सरिता आर्या के नेतृत्व में झाकरा के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में पदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव में पानी की लंबे समय से परेशानी चल रही है। गांव के पेयजल स्रोत सूखते जा रहे हैं, जबकि गांव की आबादी लगातार बढ़ रही है। इस कारण संकट और गहरा गया है। उन्होंने जल संकट दूर करने के लिए सरयू नदी से बालीघाट पेयजल लिफ्ट योजना कमेड़ीदेवी तक बन रही है। योजना से उनके ...