चम्पावत, नवम्बर 30 -- चम्पावत डीएम मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान पेयजल आपूर्ति से संबंधित प्राप्त दो शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया। निर्देश मिलते ही जल संस्थान ने दोनों मामलों में तुरंत जांच कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया गया। इंद्रपुरी ईजड़ा निवासी सुमित सिंह माहरा ने शिकायत में बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से जल आपूर्ति अत्यंत अनियमित है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों, छात्रों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा कामकाजी लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार अमन कुमार निवासी पाटी पूनाकोट ने अवगत कराया कि पिछले तीन सप्ताह से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बेहद कम और अनियमित है। पेयजल की कमी के कारण पीने, भोजन बनाने, सफाई तथा दैनिक ...