फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- फिरोजाबाद। इंदौर के हादसे के बाद सुहागनगरी में भी पीने के पानी पर जलकल विभाग की कड़ी नजर बनी हुई है। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को जलकल विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर पानी की टेस्टिंग की गई जहां सभी जगह पानी शुद्ध मिला। इसके अलावा टीमों ने विभिन्न इलाकों में जाकर नालियों में खुले एवं टूटे कनेक्शनों की जांच की तथा उन्हें तत्काल बंद कराया। टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय अवर अभियंता कर रहे हैं। अवर अभियंता मनोज कुमार शाक्य ने बताया कि जलकल महाप्रबंधक सतीश कुमार के निर्देश पर उनके द्वारा जलेसर रोड पेट्रोल पंप के पास, हाजीपुरा रोड, आगाशाह की मस्जिद क्षेत्रों में जाकर घरों से टेस्टिंग के लिए पानी के नमूने दिए तथा मौके पर भी उसकी जांच की गई। जांच के दौरान पानी पूरी तरह पीने लायक मिला। वहीं क्षे...