देहरादून, अगस्त 28 -- भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित मंथन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीने के पानी की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इसके लिए बनाए गए मानक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य हैं। ब्यूरो की देहरादून शाखा की ओर से गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन, औद्योगिक अपशिष्ट और बढ़ते प्रदूषण के कारण शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में आधुनिक जल शोधन प्रणालियों का मानकीकरण और इनके वैज्ञानिक उपयोग को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि उपभोक्ता सुरक्षा और मानकों के पालन के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो लगाता...