गंगापार, जून 13 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रचंड गर्मी के बीच विकास खंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी, खूंटा और पिपरांव अंतर्गत बसे बड्डिहा, गोपालपुर, हरवारी, सुजनी, इटवा, पिपरांव, सिरहिर, डिघलो,सलैया खुर्द, सलैया कला, जोरा ,बहेरा, सिंहपुर, धनेष्ठा, घोरी, करह, मोजरा, पटेहरा, सहित कई अन्य गांवों के लोगों के सामने पीने की पानी की समस्या खड़ी हो गई है। लोग पानी के इंतजाम में इधर-उधर भटक रहे हैं बावजूद इसके प्रशासनिक व जिम्मेदार इस बड़ी समस्या से अनजान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...