दरभंगा, जून 24 -- शहर के वार्ड नंबर 48 के खाजासराय स्थित मलिन बस्ती में रहने वाले सैकड़ों लोग आज भी पेयजल संकट और जलजमाव की दोहरी मार झेल रहे हैं। सरकार ने वर्षों पहले भूमिहीन परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए थे, लेकिन तब से अब तक न तो पेयजल की सुविधा मिली, न ही जलनिकासी का समुचित व्यवस्था की जा सकी। अब सामुदायिक शौचालय की हालत भी काम के लायक नहीं है। लोगों ने बताया कि बस्ती में दो लोगों ने अपने खर्चे पर चापाकल लगवाया था, जिससे बस्ती के लोगों का काम किसी तरह चल रहा था। हालांकि, गर्मी बढ़ते ही पिछले महीने से दोनों चापाकल सूख गए हैं। अब लोग सड़क किनारे लगे सार्वजनिक चापाकल से पानी लाने को मजबूर हैं। पीने से लेकर नहाने-धोने तक का सारा काम इसी पानी से हो रहा है। बस्ती निवासी सुमित्रा देवी, बिट्टू कुमार, रौशन कुमार, गीता देवी, रंजना देवी और नथ...