मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- करीब ढ़ाई साल से लंबित पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी पर पीनना में अंडरपास निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसी के साथ अधूरे पड़े हाइवे का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने इसकी मंजूरी केन्द्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह की मांग पर स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य के लिए धनराशि की भी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो चरणों में पानीपत-खटीमा हाईवे 709 एडी का निर्माण किया गया है। शामली से मुजफ्फरनगर तक 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सहारनपुर स्टेट हाईवे एवं रेलवे लाइन पर गर्डर और स्लैब का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन विद्युत लाइन नहीं हटने के कारण हरियाणा और राजस्थान के वाहन हरिद्वार और ऋषिकेश की तरफ जाने वाले वाहन नहीं दौड़ पा रह...