चतरा, नवम्बर 10 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड के पीतीज पंचायत के वार्ड सदस्य कैंसर पीड़ित वसीर खान का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पीतीज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव पंचायत समिति सदस्य रुबी देवी, भारत साइकिल यात्रा के सूत्रधार सह हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र योगी, इंद्रदेव सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है। इस मामले में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि वार्ड सदस्य की मौत पर मर्माहत हूं। पुन: वार्ड सदस्य की चुनाव पर वरीय पदाधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। नियम संगत मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...