झांसी, फरवरी 4 -- झांसी। त्रयोदशी में परिवार संग शामिल होने एक युवक के घर चोरी हो गई। पीताम्बरा कालोनी में हुई चोरी की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने संदेह जताया कि उसके पड़ोसी ने चोरी की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीताम्बरा कालोनी पलक पैलेस के पास डामर रोड निवासी वीर बहादुर सिंह पुत्र रामचरण चौधरी ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे परिवार के साथ गांव अटरिया मोंठ में त्रयोदशी में शामिल होने गया था। 26 जनवरी को वह शाम करीब साढे पांच बजे लौटकर आया और मैन गेट का ताला खोलकर अंदर गया, तो देखा अंदर दोनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं और पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। चोर सोने की झुमकी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, 50 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान चोरी कर भाग गए। वीर बहाुदर से चोरी का संदेह पड़...