इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो.33. यज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं का हुजूम फोटो.34. भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु इटावा, संवाददाता। रामलीला मैदान के निकट हिन्दू हॉस्टल के प्रांगण में आयोजित हो रहे मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ में यजमानों का मेला उमड़ रहा है। षष्ठम दिवस गुरुवार को प्रात:, दोपहर और रात्रि कालीन तीनों पालियों में हवन करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही।रात्रि बेला में भी यज्ञ करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वही हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिदिन यज्ञ कुंड की परिक्रमा भी की जा रही है। गुरुवार को सुबह 8 बजे आरंभ हुई स्वाहा की पवित्र ध्वनियां रात्रि 12 बजे तक आकाश में गूंजती रहीं। घृत की आहुति से अग्नि ज्वालाएँ दिव्यता का स्वरूप बनकर उठीं और सम्पूर्ण परिसर को अदृश्य तेजस्विता से आलोकित कर गई...