मुजफ्फर नगर, मई 3 -- मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित पांडव कालीन पार्वती मंदिर में मां बगलामुखी पीतांबरा जयन्ती महोत्सव के दौरान श्री रामलीला व श्रीमद भागवत भागवत का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार की रात्रि में चित्रकूट धाम आदर्श श्रीराम जानकी मंडल चित्रकूट धाम के कलाकारों के द्वारा केवट संवाद व सीताहरण की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास कुमारी भक्ति त्रिपाठी ने कहा कि मानव के जीवन में सत्संग का बहुत बड़ा महत्व है। सत्संग मानव जीवन की दिशा बदल देता है। शुकतीर्थ भागीरथी गंगा तथा भागवत ज्ञान गंगा का संगम स्थल है। चक्रवती सम्राट राजा परीक्षित को भगवान वेद व्यास के पुत्र परमहंस चूड़ामणि श्रीशुकदेव मुनी ने श्रीमद भागवत का ज्ञानोपदेश देकर मोक्ष प्रदान किया था। कथा में ज्योतिषविद डा. अयोध्या प्रसाद मिश...