अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के विवेक विहार में पीतल व्यापारी से ठगी में साइबर सेल ने 1.92 लाख रुपए वापस करा दिए। विवेक विहार निवासी लोकेश अग्रवाल पुत्र नरेंद्र अग्रवाल पीतल व्यापारी हैं। बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को रिश्तेदार बताया। इसके बाद फर्जी टेक्स्ट मैसेज के जरिए खाते से दो लाख रुपए की नगदी पार कर दी। शिकायत पर साइबर सेल ने पेमेंट गेटवे से संपर्क करके रकम को फ्रीज करा दिया। सोमवार को खाते में 1.92 लाख रुपए खाते में वापस आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...