अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के जयगंज में पीतल व्यापारी पर हमले में गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने शनिवार को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एसपी सिटी को ज्ञापन देकर कहा कि 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साकेत विहार निवासी प्रमोद कुमार की जयगंज में खुशबू मेटल्स के नाम से पीतल की दुकान है। मंगलवार शाम को उनकी दुकान के पास खड़े टेंपो को हटाने की बात कहने पर चालक ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की थी। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमें वसीम, मोनू, नईम, विलाल और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकी व चौथ मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश...