अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सासनीगेट थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले इलाके जयगंज में पीतल व्यापारी पर हमले के मामले में आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। वहीं, घटनास्थल के पास ऐहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। साकेत विहार निवासी प्रमोद कुमार की जयगंज में खुशबू मैटल्स के नाम से पीतल की दुकान है। मंगलवार की शाम को उनकी दुकान पर गाड़ी माल लेकर आई थी। उस समय दुकान के पास टेंपो खड़ा था। उन्होंने टेंपो हटाने के लिए कहा तो आरोपी चालक उत्तेजित हो गया। अपने साथियों को बुलाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया था। इस संबंध में वसीम, मोनू, नईम, विलाल और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकी व चौथ मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वारद...