मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी, सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त व आयुष विभाग के अंतर्गत गठित की गई टीम ने मंगलवार को पीतलबस्ती इलाके के देवापुर में संचालित देसी दवाखाना पर छापा मारा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरदीप सिंह नायक ने बताया कि दवाखाना पर मौजूद दवाओं के नमूने भरे गए। सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित औषधि प्रयोगशाला भेज दिया गया है। टीम में आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निरीक्षक डॉ.नदीम मलिक, डॉ.अतुल मलिक, जयेंद्र कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...