अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जन्माष्टमी को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। लोगों के लिए विभिन्न मेटेरियल में लड़्डू गोपाल मिल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा डस्ट मार्बल के ठाकुर जी खरीदे जा रहे हैं। इसके अलावा बाजार में आकर्षक पोशाकें ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहीं हैं। इस बार जन्माष्टमी दो दिन है। स्मार्त लोग शुक्रवार को व वैष्णव शनिवार को जन्माष्टमी मनाएंगे। इसके लिए लोगों ने पहले से खरीदारी शुरु कर दी थी। गुरुवार को भी बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। बाजार में भगवान कृष्ण की लुभावनी पोषाक आई हैं। कलकत्ता की पोशाक में सजे लड्डू गोपाल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस पोशाक में सजे लड्डू गोपाल 1500 रुपये में मिल रहे हैं। इसके अलावा डस्ट मार्बल के राधा-कृष्ण शृंगार के साथ 21 हजार रुपये में...