अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। नोएडा में 25 से 28 सितंबर तक हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अलीगढ़ की कंपनी प्रज्वल इंटरनेशनल ने आकर्षक ब्रास हैंडीक्राफ्ट्स और विंटेज लॉक्स के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। कंपनी के उत्पादों को न सिर्फ़ देशभर के आगंतुकों ने सराहा बल्कि कुवैत, साउथ अफ्रीका, मेक्सिको और मलेशिया सहित कई देशों के विदेशी ख़रीदारों ने भी विशेष रुचि दिखाई। कंपनी के प्रमुख प्रबंधक दीपक सैनी ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें कई ओवरसीज़ बायर्स से उपयोगी व्यावसायिक संपर्क स्थापित करने का अवसर मिला है और ऑर्डर को लेकर सकारात्मक चर्चा जारी है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि अलीगढ़ के पारंपरिक उत्पादों को इस मंच से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। प्रज्वल इंटरनेशनल के स्टॉल पर बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे और उत्पादों की खूब सराहना की। ...