बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की दिसंबर माह की रैंकिंग में बरेली ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग में बरेली ने पीतल नगरी मुरादाबाद और ताला नगरी अलीगढ़ को पीछे छोड़ते हुए अपनी मजबूत प्रशासनिक पकड़ का एहसास कराया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बरेली को 980 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई थी। इसमें से 968 करोड़ रुपये खर्च कर 65 परियोजनाओं को पूरा किया गया है। इस तरह बरेली ने 98.87 प्रतिशत बजट उपयोग कर प्रदेश के अग्रणी शहरों में अपनी जगह बनाई है। दिसंबर की सूची में आगरा पहले, झांसी दूसरे और वाराणसी तीसरे स्थान पर रहे। बरेली चौथे नंबर पर पहुंचा, जबकि प्रयागराज को पांचवां स्थान मिला। इसके उलट सहारनपुर, कानपुर नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहर रेड जोन में शामिल किए गए हैं। बरेली स्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.