मुरादाबाद, अगस्त 19 -- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाकड़ी फाजलपुर में नवनिर्मित फर्नेस सेंटर को देखने के लिए मंगलवार को उद्यमी पहुंचे। स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने उन्हें फर्नेस सेंटर पर उत्पादों की ढलाई से संबंधित जानकारी दी। मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर के महाप्रबंधक डॉ.रविंद्र शर्मा ने बताया कि फर्नेस सेंटर पर उत्पादों की ढलाई से कारीगरों को काफी लाभ होगा। पीएनजी से होने वाली ढलाई से इसकी लागत घटने के साथ ही कारीगरों को कोयले के जहरीले धुएं से राहत मिलेगी। ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के आजम अंसारी, नोमान मंसूरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...