मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। मेरा युवा भारत की ओर से आयोजित अंतर जनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत रविवार को बनारस से 35 प्रतिभागी उत्तराखंड के रामनगर स्थित गिरिजा देवी मंदिर पहुंचे। वहां देवी की पूजा-अर्चना की। जिम कॉर्बेट पार्क का भी भ्रमण कर पीतलनगरी लौट आए। मुरादाबाद में स्थानीय पीतल बाजार भी देखे। माय भारत के उप निदेशक अंकित कुमार गौड़ ने बताया कि युवाओं को मुख्य पर्यटक स्थल दिखाए गए। यहां कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार सैनी, केंद्र संचालक डॉ.दीपक मेंदिरत्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...