बिजनौर, अगस्त 6 -- गांव मिर्जापुर ऊर्फ पीतमगढ़ से बाहर आने जाने के लिए ग्रामीणो को कोटा वाली नदी पार करके जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से एक पुलिया का निर्माण कराया था जो क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गांव का संपर्क कट गया। उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर कोटा वाली नदी किनारे गांव मिर्जापुर ऊर्फ पीतमगढ़ से आने जाने के लिये कोटावाली नदी से होकर जाना पड़ता है। वहां कोई पक्का पुल बना हुआ नहीं है। कई बार प्रशासन से मांग की परंतु उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। पहाड़ों पर हुई मूसलाधार वर्षा से कोटा वाली नदी का जल स्तर बढ़ गयाऔर संपर्क मार्ग में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर पुलिया ध्वस्त हो गई जिस कारण गांव में आने-जाने के लिए मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया। भाकियू सरपंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान और युवा जिला अध्यक्ष बिजनौ...