अलीगढ़, अक्टूबर 18 -- पीढ़ी-दर-पीढ़ी चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करके कमाया यश n रामबाबू लाल शर्मा विजयगढ़। वैद्य नगरी अपने परिचय को मोहताज नहीं कालांतर में अपने अखिल भारतीय स्तर पर अनेक वैद्य विभूतियों ने अपनी स्व निर्मित देशी जड़ी-बूटी औषधियों असंख्य रोगी विभिन्न रोगों के स्थायी लाभ पहुंचा कर झंडे गाड़े। आज जहां छह-छह जीएमपी मानक से प्रमाणित विशाल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला हो,अखिल भारतीय स्तर पर ख्याति अर्जित करती हो, परिचय देने की क्या जरूरत। आज से लगभग 200 वर्षो पूर्व वैद्य दौलतराम तिवारी ब्रह्मणपुरी अलीगढ़ से विजयगढ़ आये,अपनी देशी जड़ी बूटी व औषधियों से विभिन्न असाध्य रोगों की चिकित्सा कर अपने पैरों को क्षेत्र में मजबूती से जमाया। वर्षो चिकित्सा करने के मरणोपरांत उनके पुत्र वैद्य गोपाल दत्त तिवारी ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। कहते है क...