भागलपुर, अक्टूबर 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा। मनोकामना सिद्धि और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किए जाने वाला यह पर्व सदियों से लोक परंपरा में रचा-बसा है। छठ पर्व को लेकर व्रतियों में गहरी आस्था देखी जा रही है। छठ व्रत से जुड़ी कई व्रतियों की अपनी-अपनी कहानियां भी हैं, जिन्होंने छठी मैया से मन्नत मांगी और उनके पूरे होने के बाद यह कठिन व्रत करना शुरू किया। व्रती महिलाएं श्रद्धा के साथ परंपरा को आगे भी बढ़ा रही हैं। बूढ़ानाथ की छठ व्रती अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि वह पिछले 27 वर्षों से छठ व्रत करती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि मैं कुल 10 सूप करती हूं। छठी मैया से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी। पुत्र प्राप्त होने के बाद से यह व्रत निरंतर निभाती आ रह...