नई दिल्ली, अगस्त 11 -- भारत में एक बात चलती है कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ो, मामले लंबे चलते हैं। लेकिन कितने लंबे इसकी बानगी एक हाईकोर्ट में 50 साल से ज्यादा लंबित रिपोर्ट के मामले में सामने आई है। ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं, जिनमें पक्षकार को इस धरती से चले गए लेकिन उनके नाम के केस आज भी चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सबसे पीछे कलकत्ता हाईकोर्ट है, जिसमें 2,185 मामले ऐसे हैं, जो पिछले 50 साल या उससे ज्यादा समय से लंबित है। पूरे देश में ऐसे लगभग 2,329 मामले हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 25 हाईकोर्ट में 40 से 50 साल पुराने करीब 22,829 मामले लंबित हैं। वहीं 30 से 40 साल पुराने करीब 63,239 मामले चल रहे हैं। पिछले दो से तीन दशकों के मामले करीब 3.4 लाख मामले हाईकोर्ट की राह देख रहे हैं,...