नई दिल्ली, जुलाई 20 -- देहरादून, शैलेन्द्र सेमवाल। देश में अब सेहत की जांच के लिए भारत का अपना हेल्थ इंडेक्स तैयार होगा। अब तक हम अमेरिका जैसे देशों के मानकों पर चलते थे, लेकिन अब वैज्ञानिक हमारी आबादी के अनुसार अपने मापदंड बनाएंगे। यह काम देश की सबसे बड़ी रिसर्च संस्था सीएसआईआर कर रही है। प्रोजेक्ट का नाम 'फिनोम इंडिया' (पीआई-चेक) है। आईआईपी देहरादून और सीबीआरआई रुड़की में इसका दूसरा चरण चल रहा है, जो 25 जुलाई तक चलेगा। इस मिशन में सीएसआईआर की देशभर में मौजूद 37 लैब में तैनात दस हजार कर्मचारियों, उनके परिजनों और पेंशनर्स के सैम्पल लिए जाएंगे, जिससे बॉडी कंपोजिशन, ब्लड टेस्ट, ईसीजी जैसी जरूरी जांचें होंगी। पीआई चेक के समन्वयक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. देवाशीष घोष कहते हैं कि यह अभियान भारत के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे हम अपनी सेहत को बेहतर...