उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। सोनिक सब स्टेशन मेन बस से इब्राहिमबाग को आने वाली 33 केवी से जुड़े ख़म्भे को बदलने में 35 घन्टे से ज्यादा का वक्त लगा। आंधी, बारिश में जर्जर हुए खंभों से पुराने शहर में बुधवार शाम आपूर्ति रुकी तो बहाली के प्रयास किये गए। रात नौ बजे पीडी नगर सब स्टेशन से इब्राहिमबाग के चार फीडरों को जोड़ा गया तो बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। हालांकि, रात बारह बजे पीडी नगर सब स्टेशन की लाइनों में ओवरलोड की वजह से फॉल्ट हुए तो बिजली आपूर्ति रोक दी गई। एक घंटे बाद फॉल्ट दुरुस्त हुआ तो बिजली आपूर्ति बहाल हुई। असल में बुधवार शाम को तेज बारिश ने बिजली व्यवस्थाओं को भी धड़ाम किया था। दही क्षेत्र के लोन नदी के पास 33 केवी मेन बस से जुड़े तीन ख़म्भे टूटे तो लाइन जमीन पर छूकर टूट गई। आपूर्ति रुकी तो इब्राहिमबाग सब स्टेशन ठप्प हो गया। कृष्णा नगर, ...