उन्नाव, दिसम्बर 24 -- उन्नाव। शहर के पीडी नगर इलाके में नगर पालिका प्रशासन ने वेस्ट मटेरियल और पुराने सामान से अनोखा पार्क तैयार किया है। वेस्ट मटेरियल से बनाए गए पार्क ने शहर की सूरत और सोच दोनों बदल दी है। इस पहल से न केवल अनुपयोगी सामानों का सही उपयोग हुआ है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी नई दिशा मिली है। स्थानीय रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित पार्क लोगों को हैरत में डाल रहा है। 24 दिसंबर को पालिका प्रशासन द्वारा इस पार्क को आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। नगर पालिका की इस पहल के तहत पुराने लोहे के ड्रमों, बेकार टायरों, प्लास्टिक बोतलों और कबाड़ की वेल्डिंग रॉड जैसी वस्तुओं से पूरा पार्क डिजाइन किया गया है। पार्क के मुख्य द्वार पर लगी पुरानी लोहे की चादरों से बनी रंगीन मूर्तियां रिसायकल और रियूज का संदेश देती हैं। वहीं,...