नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- गजरौला-हसनपुर मार्ग पर हादसा, घायल बदायूं के रहने वाले सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गजरौला में भर्ती कराया गया गजरौला (अमरोहा)। गजरौला-हसनपुर मार्ग पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा गई। हादसे में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के बोहरा गांव निवासी गंगादीन व उसकी पत्नी देवश्री (30), जयपाल, दीनदयाल, पूनम और कोमल मजदूरी करने के लिए पिकअप वाहन से पंजाब जा रहे थे। जब वाहन गजरौला-हसनपुर मार्ग पर गांव सिहाली जागीर के पास पहुंचा, तभी ...