पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय डीएसए मैदान में खेले गए जिला क्रिकेट लीग के चौथे मैच में रविवार को पीडीसीसी ने रोमांचक मुकाबले में एमएमएमसीसी को दो विकेट से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत एमएमएमसीसी के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ हुई। एमएमएमसीसी की ओर से सधी शुरुआत हुई। निर्धारित 30 ओवरों में एमएमएमसीसी ने सात विकेट के नुकसान पर 182 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से साहिल रही ने तूफानी अंदाज में 65 रन ठोके। जबकि मोकेश राय ने 30 और बाबू ने 27 रनों का योगदान दिया। पीडीसीसी की ओर से गेंदबाजी में मनोज ने दो विकेट हासिल किए। जबकि विराट, जाहिद, कासिफ और श्वेत-ऋषभ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीसी की टीम की शुरुआत भले ही सा...