पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रिकेट सब जूनियर लीग में एमएमएमसीसी के कैप्टन आनंद राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूरी टीम 14.4 ओवर में 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पीडीसीसीडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नसीम ने तीन, शिवम आकांश और गुलजार ने दो-दो विकेट लिए। वहीं पीडीसीसीडी ने 48 रनों का पीछा करते हुए महज सात ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गुलजार ने 11 और शिवम ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त का योगदान 16 रनों का रहा। शानदार खेल के बदौलत सलमान ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। वहीं निर्णय के भूमिका में जितेंद्र कुमार और नईम थे। स्कोरर की भूमिका में शिवम और सत्यम ने निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...