पूर्णिया, नवम्बर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 17 वीं बिहार राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप पूर्णिया का डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजन किया गया। जिला के आकांक्षा डांस एकेडमी एवं संगीता डांस एकेडमी के प्रतिभावान कलाकारों ने प्रस्तुति देकर प्रशंसा एवं वाहवाही बटोरी। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर उक्त प्रतिभावान सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित करने एवं प्रशस्ति-पत्र देने का निर्णय लिया। इसी आलोक में रविवार को जिला स्कूल रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय में एसोशिएशन अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य सुरेन्द्र कुमार सरोज, राजीव सिंह उर्फ विक्की, मिडिया प्रभारी पवन कुमार पोद्दार, शश...