चंदौली, दिसम्बर 15 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू- वाराणसी कैंट तक आगामी दिनों में तीसरी और चौथी लाइन निर्माण हो जाने पर ट्रेनें फर्राटा भरेगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से कवायद शुरू कर दी गई। इस क्रम में दोनों स्टेशनों के बीच नई रेल लाइन परियोजना को लेकर रेलवे की ओर से काम तेज कर दिया गया है। इस क्रम में पड़ाव के पास जलीलपुर गांव के सामने से गुजर रहे पुराने रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी पर लोड टेस्टिंग का काम रविवार से शुरू हो गया है। लोहे का गाडर पर बोरी में भस्सी भरकर 900 टन वजन लोड दिया जा रहा है ताकि नई रेल लाइन का आधार मजबूत और सुरक्षित रहने की जांच हो सकें । पश्चिम और पूरब को जोड़ने के लिए 1887 में मालवीय गंगा पुल (डफरिन ब्रिज) का निर्माण पूरा हुआ था। यह वाराणसी में गंगा नदी पर बना भारत का पहला डबल-डेकर (दो मंजिला) प...